हरिद्वार, अप्रैल 19 -- प्राचीन अवधूत मंडल के महामंडलेश्वर के साथ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। इस बारे में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। स्वामी विष्णु दास महाराज ने कहा कि ममता सरकारहिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद करे। जल्द से जल्द केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए। प्राचीन अवधूत मंडल के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि निरंतर रूप से कभी बांग्लादेश में कभी बंगाल में हिंदुओं को निरंतर रूप से टारगेट किया जा रहा है। हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं उसको संत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो, तभी वहां के सनातनियों को सुरक्षा प्राप्त हो सकती है और न्याय मिल सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...