सहारनपुर, अप्रैल 20 -- पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में बजरंग कार्यकताओं ने नारेबाजी की और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। एसओ सुरेश कुमार को सौंपे ज्ञापन में बताया कि पश्चिमी बंगाल में हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हिन्दुओं की सुरक्षा में ममता सरकार पूरी तरह से असफल रही है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में राष्ट्रपति शासन लगाने और हिंसा की जांच एनआईए से कराने की मांग की गई। इस अवसर पर महानगर सुरक्षा प्रमुख शुभम यादव, जतिन यादव, सुनील सैनी, अनमोल, बिट्टू, राहुल, कनु, वंश, गीतांश, दिनेश, नितिन, लक्की, अनुज, रितिक, अभिषेक, अरुण, तरुण, दिनेश, कन्नू आदि मौजद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...