महाराजगंज, अप्रैल 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला मुख्यालय परिसर में विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया व तत्काल कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। महासंघ के धर्माचार्य प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत संतोष नाथ गिरी, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल, हरिओम मद्धेशिया, युवराज, आशुतोष शर्मा ने ज्ञापन में बताया कि मुर्शिदाबाद से शुरू हुई हिंसा अब पूरे राज्य में फैल चुकी है। इसके चलते सैकड़ों हिंदू परिवारों पर हमले हुए हैं। उनके घर जलाए जा रहे हैं, कई परिवारों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार पूरी तरह ...