मुजफ्फर नगर, अप्रैल 16 -- शिव सेना पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अधीनस्थ अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से वक्फ बिल के विरोध के नाम पर हो रहे हिंसक दंगे व हिन्दुओं की हत्या और महिलाओं के साथ दरिद्रता और लूटपाट की जा रही है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। पश्चिम बंगाल में ऐसी मुख्यमत्री व ऐसी सरकार का कोई औचित्य नहीं है। शिवसेना हिन्दू हित में राष्ट्रपति से मांग करती है कि पश्चिम बंगाल की सरकार को तुरुन्त बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाये। ज्ञापन देने वालों में डा. योगेन्द्र शर्मा, लोकेश सैनी, बिट्टू सिखेडा, जितेन्द्र गोस्वामी, शैंकी शर्मा आदि अनेक लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...