नई दिल्ली, अगस्त 5 -- पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची में नाम शामिल करने की जिम्मेदारी सही से नहीं निभाने पर कई अधिकारी निलंबित कर दिए गए हैं। साथ ही, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश जारी हुआ है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को 29 जुलाई को एक रिपोर्ट सौंपी गई। इसमें खुलासा हुआ कि दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर पूर्व और पूर्व मेदिनीपुर के मोयना में वोटर लिस्ट में गलत तरीके से नाम जोड़े गए। निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों और सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों ने न केवल अपना काम सही से नहीं किया, बल्कि डेटा सिक्योरिटी पॉलिसी का उल्लंघन करते हुए लॉगिन आईडी भी शेयर की थी। यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट छुट्टी पर है क्या? राज ठाकरे से जुड़ी याचिका पर क्यों झल्लाए CJI गवई यह भी पढ़ें- सच्चा भारतीय कहेगा कि 20 सैनिक मारे गए, SC में जज से राहुल गांधी के वकी...