सिलीगुड़ी, मार्च 8 -- पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को बांग्लादेश के एक नागरिक को मार गिराया और इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। शनिवार की सुबह, अचानक अपराधियों का एक समूह कांटेदार तार की बाड़ काटकर भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए देखा गया। इस दौरान वहां बीएसएफ के जवान पहरा दे रहे थे। ड्यूटी पर तैनात सैनिकों ने जब यह मामला देखा तो उन्होंने इसका विरोध किया। वे संभवतः बांग्लादेशी तस्कर थे। बीएसएफ ने उन्हें आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया। लेकिन उन्होंने नहीं सुना। उन्होंने धारदार हथियारों और लाठियों से बीएसएफ जवानों पर हमला करने की कोशिश की। उन्होंने दूर से बीएसएफ पर पत्थर भी फेंकना शुरू कर दिया। बदमाशों ने बीएसएफ से हथियार...