नई दिल्ली, जून 12 -- पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में बुधवार को भड़की हिंसा के मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। डायमंड हार्बर पुलिस की ओर से 'एक्स पोस्ट पर दी गई जानकारी में लिखा गया कि महेशतला में हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। इस मामले में तीन मुकदमे दर्ज कर अभी तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रविंद्रनगर पुलिस थानाक्षेत्र के महेशतला इलाके में बुधवार को फल की ठेली लगाने को लेकर दो समुदाय में झड़प हो गई थी जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया था। उग्र भीड़ ने इलाके में जमकर आगजनी व पत्थरबाजी की जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...