नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप क्षेत्र में मां काली की मूर्ति को पुलिस वैन में ले जाए जाने की घटना ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है और विवाद तेज हो गया है। इस पूरे प्रकरण की शुरुआत एक गांव के मंदिर से हुई, जहां मां काली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने इसे अपनी धार्मिक भावनाओं पर हमला बताते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। दूसरी तरफ, सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर इस मुद्दे को राजनीतिक हथियार बनाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने दावा किया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ग्रामीणों को समझा-बुझा लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। तृणमूल नेताओं का कहना है कि कुछ तत्व इस घटना का दुरुपयोग कर विकृत राजनीति क...