नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- पश्चिम बंगाल के बीरभूमि में 95 वर्षीय बुजुर्ग की आत्महत्या के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला तेज कर दिया है। मृतक 95 वर्षीय बुजुर्ग के परिवार ने भी उनकी मौत को एसआईआर से ही जोड़ा है। मृतक की पोती ने गुरुवार को बताया कि चूंकि उनका नाम 2002 की मतदाता सूची में नहीं था, इसलिये वह इस बात को लेकर तनाव में थे कि कहीं उन्हें बांग्लादेश न भेज दिया जाए। गौरतलब कि पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर एसआईआर के डर से आत्महत्या का यह तीसरा मामला सामने आया है। इससे पहले कूचबिहार में एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था,जबकि नॉर्थ 24 परगना में भी एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में प्रस्तावित एसआईआर को लेकर कथित तौर पर उत्पन्न तन...