नई दिल्ली, जून 23 -- पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक युवती द्वारा घर से भागकर दूसरे संप्रदाय के युवक से शादी करने के बाद परिवार ने जीवित बेटी का श्राद्ध कर दिया। युवती के परिवार ने कहा कि बेटी ने उनका अपमान किया है और वह उनके लिए मर चुकी है। इसीलिए उसका श्राद्ध किया जा रहा है। श्राद्ध का संस्कार कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा के घर से भागने के ठीक 12 दिन के बाद किया गया। युवती के चाचा सोमनाथ बिस्वास ने बताया कि परिवार ने उसकी शादी तय कर दी थी, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थी और उसने ऐसा कदम उठाकर पूरे परिवार के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। छात्रा की मां ने कहा कि उन्होंने बेटी का सारा सामान जला दिया है। लड़की के पिता विदेश में काम करते हैं। उन्होंने भी इस फैसले का समर्थन किया है। इस दौरान परिवार के लोगों ने मुंडन भी कराए और छात्रा क...