गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम। बांग्ला देशियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत मिलेनियम सिटी में काम कर रहे पश्चिम बंगाल के निवासियों में डर का माहौल है। गुरुग्राम पुलिस की तरफ से अब जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करके पश्चिम बंगाल के निवासियों को पुलिस कार्रवाई की जानकारी दे रहे हैं। उनसे आग्रह किया जा रहा है कि वे वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड अपने पास रखें। गुरुग्राम-सोहना रोड पर सेक्टर-47 स्थित मालिबू टाउन की आरडब्ल्यूए के आग्रह पर थाना सदर के प्रभारी ने इस कॉलोनी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाली करीब 50 घरेलू नौकरानी, साफ-सफाई कर्मी और ड्राइवर ने हिस्सा लिया। थाना प्रभारी ने उन्हें कहा कि यदि वे पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और उनके पास इससे जुड़े सारे दस्तावेज ...