गया, अप्रैल 17 -- हिन्दू जागरण मंच ने पश्चिम बंगाल की सरकार के खिलाफ गुरुवार की शाम शहर में आक्रोश मार्च निकाला। बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की। शहर के आजाद पार्क से हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने आक्रोश मार्च निकाला। जीबी रोड, कोतवाली होते हुए मार्च टावर चौक तक गया। यहां मंच की ओर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया। मंच के जिला संयोजक संजय वर्णवाल ने कहा कि वहां पश्चिम बंगाल के संरक्षण में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है। घर से खींच कर हिन्दुओं की हत्या की जा रही है। महिलाओं के साथ बदसलूकी की जा रही है। उपाध्यक्ष टिंकू गोस्वामी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सिर्फ हिन्दुओं को टारगेट किया जा रहा है। हिन्दुओं पर अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मार्च में शामिल मंच के लोगों ने मुख्यमंत्री ममत...