नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने छह महीने पहले ही जमीनी तैयारी शुरू कर दी है। एक-एक बूथ और शक्ति केंद्र के जरिए हर विधानसभा सीट की रणनीति बनाई जा रही है। आधा दर्जन राष्ट्रीय नेताओं की टीम प्रदेश नेतृत्व के साथ अपनी कमजोर व मजबूत सीटों के लिए अलग-अलग रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी सत्ता विरोधी माहौल को बढ़ाने और भुनाने पर काम कर रही है। गठबंधन की राजनीति में भाजपा के लिए बिहार चुनाव काफी अहम हैं, वहीं उसकी अपनी राजनीति के लिए पश्चिम बंगाल के चुनाव उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। पांच साल पहले भाजपा ने पूर्व के इस सबसे बड़े राज्य की राजनीति में नई ईबारत लिखी थी और इस बार वह बड़े बदलाव की तैयारी में है। भाजपा ने छह माह पहले ही छह राष्ट्रीय नेताओं की टीम के ...