गया, अप्रैल 14 -- शहर के गोलपत्थर मोड़ स्थित स्वाभिमान पार्टी के कार्यालय में सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों की हुई बैठक में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा की घटना पर चिंता जताया गया। साथ ही इस तरह की हो रही घटना पर किसी प्रकार से कार्रवाई नहीं होना चिंतनीय बताया गया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कौशलेन्द्र नारायण मौजूद रहे। उन्होंने हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए केंद सरकार से जल्द से जल्द कठोर कदम उठाने की मांग रखी। साथ ही बताया कि स्वाभिमान पार्टी ने 16 अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद बिगड़े हालत के विरोध में गया शहर में एक प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर शिशुपाल कुमार कप्सीमे, कृष्णा प्रसाद वैश्कियार, विकास कुमार शाह, पिंटू शर्मा, मुन्ना प्रसाद आदि रहे।...