रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- दिनेशपुर, संवाददाता। पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक पार्थ सारथी चटर्जी ने कहा कि अन्य देशों से आने वाले हिन्दू, सिख, पारसी और अन्य अल्पसंख्यकों को सीएए के तहत नागरिकता का अधिकार दिया जाएगा। उत्तराखंड में रह रहे बंगालियों की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मंडल के निवास पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक चटर्जी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत विज़न के तहत वह उत्तराखंड में रहने वाले विस्थापित बंगाली समुदाय की स्थिति का जायजा लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बुनियादी समस्याएं हैं, जिन्हें पार्टी संगठन स्तर पर हल करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान विधायक अरविंद पांडेय, बंगाली महासभा अध्यक्ष राजकुमार साह, विजय मंडल, मास्टर नित्यानंद मंडल, सुनीता मिश्री,...