नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- - ममता बनर्जी के खिलाफ मिला मुद्दा, पार्टी पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी - वक्फ के मुद्दे पर भाजपा को घेरने की ममता की मुहिम को झटका नई दिल्ली, विशेष संवाददाता पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की हिंसा को लेकर भाजपा राज्य सरकार की गृह मंत्रालय में शिकायत करने जा रही है। साथ ही पार्टी पूरे राज्य में ममता बनर्जी को घेरने की तैयारी में जुट गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित बंगाल दौरे के बाद भाजपा पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी। राज्य में हिंसा की घटनाओं से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की वक्फ पर भाजपा विरोधी मुहिम को झटका लगा है। बंगाल में अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में अभी से राजनीतिक दांव-पेंच शुरू हो गए हैं। वक्फ कानून और मुर्शिदाबाद की घटनाओं ने दोनों दलों को नए मुद्दे दे...