बांका, अगस्त 11 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोरैय गांव के श्याम यादव के पुत्र शंभु यादव (45) की मौत पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना रविवार की सुबह हुई है। पीड़ित पिता श्याम यादव, बड़े भाई दिनेश यादव, ग्रामीण सह समाजसेवी शेखर यादव सहित अन्य ने बताया कि शंभु पिछले 20 वर्षों से पश्चिम बंगाल में ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। बताया कि घटना की सुबह वह सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर दुकान में चाय का आनंद लिया। जब चाय पीकर सड़क पार करते हुए गाड़ी के पास आने लगा तो इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही दूसरी ट्रक ने शंभु को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। शंभु यादव तीन भाईयों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई दिनेश य...