नई दिल्ली, जून 15 -- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक कैंप में बीएसएफ के जवान ने अपने सीनियर को गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। धुलियान में बीएसएफ के एक कैंप में दो जवानों में बहस हो गई। कॉन्स्टेबल शिवम कुमार मिश्रा ने अपने सीनियर हेड कॉन्स्टेबल रतन सिंह शेखावत को गोली मार दी। आरोपी कॉन्स्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने 13 गोलियां मारी थीं। बता दें कि हाल ही में मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा के बाद बीएसएफ की एक टुकड़ी को यहां तैनात कर दिया गया था। अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ जवान के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा घटना के पीछे का कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है। 56 साल के शेखावत ने 1989 में बीएसएफ जॉइन की थी और इस समय वह 119 बटालियन ...