फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 14 -- कायमगंज, संवाददाता अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हो रही हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर नगर के मुख्य चौराहे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंकते हुए सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। नगर के मोहल्ला जवाहरगंज में महासभा नेता प्रदीप सक्सेना के प्रतिष्ठान पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा पर गहरी चिंता जताई गई। इसके बाद महासभा के पदाधिकारी नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था वहां लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने इसे लोकतंत्र के लिए खत...