प्रयागराज, जुलाई 6 -- प्रयागराज। स्वतंत्रा सेनानी एक्सप्रेस में एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया। सिलीगुडी, पश्चिम बंगाल निवासी रीता गुप्ता की शिकायत पर प्रयागराज जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वह नई दिल्ली से वाराणसी गाडी नंबर 12562 एसी टू टीयर के कोच में सफर कर रही थी। ट्रेन जैसे ही प्रयागराज स्टेशन से आगे बढ़ी कि अचानक से किसी ने रीता का पर्स गायब कर दिया। कुछ देर बाद पर्स बर्थ नंबर आठ पर मिला लेकिन उसमें रखा 30 हजार रुपये गायब था। रीता ने वाराणसी पहुंचने के बाद जीआरपी को सूचना दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...