जामताड़ा, अक्टूबर 25 -- पश्चिम बंगाल की बेटी बनी झारखंड की बहू, लेकिन आंगनबाड़ी सेविका बनने में अड़चनें बरकरार जामताड़ा,प्रतिनिधि। जनता दरबार में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब एक फरियादी ने डीसी रवि आनंद के समक्ष बताया कि वह पश्चिम बंगाल की बेटी है, जो विवाह के बाद झारखंड की बहू बनी है। पिछले दो वर्षों से आंगनबाड़ी सेविका बनने की राह में प्रशासनिक अड़चनों से जूझ रही है। वर्ष 2023 में चयन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बावजूद अब तक उसे नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। मौके पर डीसी ने संबंधित पदाधिकारी से जानकारी लेकर निर्देश दिया कि नियुक्ति से जुड़ी सभी बाधाओं को दूर करते हुए एक सप्ताह के भीतर चयनित अभ्यर्थी के अनुमोदन की प्रक्रिया पूर्ण किया जाए। बताया गया कि मामला समाज कल्याण विभाग के स्तर पर दिशा-निर्देश के अभाव में लंबित पड़ा ...