दिल्ली, अगस्त 28 -- पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा पर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का छाप साफ नजर आने लगी है.इसकी थीम और सरकारी अनुदान पर बहस लगातार तेज हो रही है.इस मामले में अब हाईकोर्ट को भी हस्तक्षेप करना पड़ा है.पश्चिम बंगाल में इस साल 45 हजार से ज्यादा पंडाल बनाए जा रहे हैं.इनमें से करीब साढ़े चार हजार अकेले राजधानी कोलकाता और उसके आस-पास हैं.कोलकाता में करीब सौ ऐसे पंडाल हैं जिनका बजट 80 से 90 लाख के बीच है.इसके अलावा करीब एक दर्जन पंडालों का बजट तीन से पांच करोड़ के बीच रहता है.लेकिन खासकर चुनाव से पहले यह त्योहार सियासत का अखाड़ा बन जाता है.इस साल भी अपवाद नहीं हैं क्योंकि अगले साल अहम विधानसभा चुनाव होने हैं.वैसे तो राज्य में होने वाली पूजा के दौरान दुनिया भर में घटी घटनाओं को ही थीम चुना जाता है.लेकिन चुनाव ...