लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- पलियाकलां। पश्चिम बंगाल की एक एनजीओ की टीम पलिया पहुंची और एक दुकान से सिगरेट के कुछ डिब्बी बरामद कर ली। टीम ने कोतवाली पुलिस को भी जानकारी दी। इस बीच व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी पहुंच गए और उन लोगों ने बिना सूचना दिए दुकान पर छापा मारने का विरोध किया। काफी देर तक गहमा गहमी रहने के बाद मामला बिना किसी कार्रवाई के निपट गया। की टीम सीतापुर से कल देर शाम पलिया पहुंची और संपूर्णानगर रोड पर सीओ आफिस के पहले एक परचून की दुकान पर छापा मारा। टीम ने छापेमारी के दौरान दुकान से नेपाली सिगरेट खुकरी जैसे डिब्बे बरामद कर लिए। उस डिब्बे को लेकर टीम कोतवाली पहुंच गई और पुलिस से सहयोग की अपील की। इस बीच व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी व्यापारी की दुकान पर पहुंच गए। इस संबंध में बंगाल से आई टीम ने बताया कि जो सिगरेट की डिब्बी खुखरी ...