नई दिल्ली, जुलाई 11 -- पश्चिम बंगाल के लोग घूमने कश्मीर जाएंगे या नहीं जाएंगे? इस सवाल को लेकर राज्य की दो मुख्य पार्टियां आमने-सामने आ गई हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों ने जम्मू-कश्मीर घूमने का आह्वान किया। वहीं दूसरी और ममता के इस आह्वान पर विधानसभा में नेता विपक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी भड़क गए। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हमारे लोगों को चुन-चुनकर मारा गया है। ऐसे में कोई भी वहां नहीं जाएगा। इतना ही नहीं सुवेंदु ने लोगों से कश्मीर की जगह उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जाने की अपील की। यह पूरा मामला उस वक्त शुरु हुआ, जब राज्य के दौरे पर आए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ममता बनर्जी को जम्मू-कश्मीर आने का न्यौता दिया। इतना ही नहीं उन्होंने पहलगाम हमले के बाद पुंछ और राजौरी में मदद के लिए टीम भेजने प...