लखीमपुरखीरी, अप्रैल 19 -- पश्चिम बंगाल में हिंदू धर्म के लोगों पर हो रहे अत्याचार को लेकर विश्व हिंदू परिषद का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में तहसील पहुंचे कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को देकर उनकी सुरक्षा की मांग की। शनिवार को तहसील पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने पश्चिम बंगाल में हिंदू जनमानस पर किए जा रहे अमानवीय अत्याचारों के विरोध में अवध प्रान्त जिला मंत्री इंद्रपाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार आरती यादव को सौंपा। ज्ञापन में हिंदुओं की सुरक्षा और जानमाल की रक्षा किए जाने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...