चंदौली, सितम्बर 16 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में कई दिनों बाद मानसून एक बार फिर मेहरबान है। बीते रविवार और सोमवार की शाम हुई बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं बारिश से धान की फसल को काफी फायदा पहुंचा है। बीएचयू के पूर्व मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार पश्चिम बंगाल और अरब सागर से बन रहे मानसून का असर है। जिसके चलते चंदौली सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में रूक-रूककर तेज और अच्छी बारिश हो रही है। वहीं शाम को नौगढ़ क्षेत्र में वज्रपात से दो महिलाएं झुलस गईं। पीडीडीयू नगर में हुई बारिश से नगर पालिका के पास नाली जाम होने से जलभराव हो गया। जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हुई। वहीं जीटी रोड पर कीचड़ से लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी। नौगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, चकरघट्टा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में सोमवार की ...