बदायूं, अप्रैल 22 -- दास महाविद्यालय में एक विशेष कार्यशाला शुरू हो गयी। कार्यशाला 26 अप्रैल तक आयोजित होगी। शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर आशीष कुमार सक्सेना, शोध निदेशक प्रोफेसर मनवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। शोध निदेशक प्रोफेसर मनवीर सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्यों को विस्तार से बताते हुए कार्यशाला में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन रूप से जुड़े उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान के करीब 200 प्रतिभागियों का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया। प्राचार्य ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से शोध की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। डॉ. विक्रांत उपाध्याय, कोर्स कोआर्डिनेटर प्रिंस विशाल दीक्षित, डॉ. आशीष कुमार गुप्ता ने शोध कार्यशाला के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जीव...