किशनगंज, अक्टूबर 13 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झुनकी मुशहरा पंचायत स्थित पश्चिम फाराबाड़ी चौक स्थित ट्रांसफॉर्मर में शनिवार की शाम अचानक आग लग जाने से पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। अचानक उठे धुएं और आग की लपटों से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से आग पर नियंत्रण पाया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि अधिक लोड या तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई होगी। ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग को सूचना दी। लेकिन देर शाम तक विभाग की ओर से मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं हो सका, जिससे रातभर क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा। स्थानीय उपभोक्त...