बगहा, अक्टूबर 7 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिले के नौ विधानसभा क्षेत्र के 3156 बूथों पर 11 नवंबर को दूसरे फेज में मतदान होगा। 13 से 20 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान उम्मीदवार नामजदगी का पर्चा दाखिल कर सकेंगे। जबकि 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 23 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों की ओर से नाम वापस लिए जा सकते हैं। 11 नवंबर को मतदान के बाद 14 को मतगणना होगी। जिले में पूरी चुनाव प्रक्रिया 40 दिनों तक चलेगी। सबसे ज्यादा वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र में 428 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि सबसे कम लौरिया विधानसभा में 309 मतदान केंद्र होंगे। यह जानकारी एडीएम राजीव कुमार सिन्हा ने सोमवार शाम में कलेक्ट्रेट में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। इसी के साथ जिले में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। एडीएम ने ब...