बेतिया, अप्रैल 15 -- बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में 3 दिन पहले किडनैप हुए एक छात्र की हत्या कर दी गई। किडनैपर ने छात्र को छोड़ने की एवज में परिजन से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस 72 घंटे से छात्र की तलाश में जुटी थी, लेकिन उसका पता नहीं लगा पाई। किडनैपर्स ने छात्र की गला रेतकर हत्या कर उसके शव को रामनगर के तौलाहा में फेंक दिया। मंगलवार को छात्र इम्तियाज अली का शव मिलने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार इम्तियाज अली बीते 12 अप्रैल को नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलदहिया पोखरिया गांव स्थित अपने घर से टीसी लेने स्कूल जाने के लिए निकला था। इसके बाद उसका अपहरण कर लिया गया। बीते तीन दिनों से वह गायब था। इम्तियाज की मां ने शिकारपुर थाने में ए...