बगहा, जून 23 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। जन-जन की है एक पुकार बदलो सरकार-बदलो बिहार के नारा के साथ भाकपा-माले की बदलो बिहार यात्रा पश्चिम चंपारण में सोमवार को पहुंची । गोपालगंज से यात्रा में शामिल नेता व कार्यकर्ता के साथ लोगो की भीड़ मंगलपुर होते हुए मच्छरगांवा, जगदीशपुर, नौतन, बैरिया में पहुंची। इन जगहों पर जन सभा का आयोजन किया गया। यात्रा का नेतृत्व भाकपा-माले विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम, जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, महिला नेत्री शोहिला गुप्ता, अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव, भाकपा-माले बैरिया अंचल सचिव सह बैरिया मुखिया नवीन कुमार, नौतन प्रभारी सुरेन्द्र चौधरी, इंसाफ मंच जिला अध्यक्ष अखतर इमाम कर रहे थे। छपरा- सिवान, गोपालगंज होते बदलो बिहार यात्रा के छठवें दिन मंगलप...