बगहा, अप्रैल 17 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिले को दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि विभाग गरमा फसल के तहत मूंग और उड़द की खेती को बढ़ावा देने की रणनीति पर कार्य कर रहा है। गरमा फसल के तहत मूंग और उड़द की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को कृषि विभाग 80 फीसदी अनुदान पर उन्नत प्रजाति की बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के जिला परामर्शदात्रि डॉ.अजय कुमार शर्मा ने बताया कि गरमा फसल के तहत 950 क्विंटल मूंग का बीज किसानों को 80 फीसदी अनुदान पर दिया गया है। वहीं 950 एकड़ में मूंग की खेती का प्रत्यक्षण कराया गया है। प्रत्यक्षण के तहत बीज, कीट आदि किसानों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है। ताकि पश्चिम चंपारण जिले को दाल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सके। मांग और उत्पादन की खाई को पाटने ...