बगहा, नवम्बर 11 -- बेतिया, हिन्दुस्तान टीम। पश्चिम चंपारण जिले की नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव में जमकर वोट बरसे। कुछ जगहों पर ईवीएम खराबी की बात सामने आई, लेकिन वहां मशीन ठीक या बदलकर तुरंत मतदान शुरू कर दिया गया। सुबह छह बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। दूसरे चरण के चुनाव में मंगलवार को सुबह 11 बजे तक ही 14.96 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। सुबह में गुलाबी ठंड के बाद धूप चढ़ते ही बूथों पर मतदाताओं की संख्या भी बढ़ने लगी। दोपहर एक बजे तक 49 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाल दिये थे। दोपहर तीन बजे तक यह आंकड़ 62 फीसदी को पार कर गया। शाम छह बजे तक बूथों पर मतदान हुआ। लोगों में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखा गया। नौ विस सीटों पर शाम छह बजे तक 70.67 फीसदी वोटिंग हुई। इसमें वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में 70.2...