नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी टैरिफ नीतियों को लेकर घर में ही घिरे हुए हैं। अमेरिका के कई मौजूदा और पूर्व अधिकारी उनके कदमों की आलोचना कर चुके हैं। खास तौर पर भारत को निशाना बनाए जाने के खिलाफ भी कई विशेषज्ञों ने ट्रंप को आगाह किया है। अब चीन के तियानजिन में आयोजित SCO समिट में भारत, रूस और चीन की तिकड़ी को करीब आता देख अमेरिका की नींदें उड़ी हुई हैं। इस बैठक को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा है कि यह पश्चिमी देशों के लिए बेहद बुरी खबर है। डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर आलोचकों में से एक पूर्व NSA जॉन बोल्टन ने सोमवार को एक इंटरव्यू में यब बातें कही हैं। जॉन बोल्टन से SCO शिखर सम्मेलन में मोदी की उपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, " यह पश्चिमी देशों के लिए बहुत बुरी ख...