बगदाद, जून 12 -- पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और युद्ध की आशंका के बीच अमेरिका ने इराक, कुवैत, और बहरीन सहित कई देशों में अपने दूतावासों से गैर-जरूरी कर्मचारियों और उनके परिजनों को निकालने का आदेश जारी किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने क्षेत्रीय अशांति की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया है, जिसके पीछे ईरान के साथ बढ़ता तनाव और इजरायल-ईरान के बीच संभावित सैन्य टकराव को प्रमुख कारण माना जा रहा है। अमेरिका के विदेश विभाग और सेना ने बुधवार को कहा कि पश्चिम एशिया में अशांति की आशंकाओं के बीच अमेरिका इस क्षेत्र में अपने दूतावासों में उन कर्मचारियों की संख्या कम कर रहा है जिनकी उसके मुताबिक वहां जरूरत नहीं है। विदेश विभाग ने कहा कि उसने अपनी नवीनतम समीक्षा और ''घर तथा विदेश दोनों जगह अमेरिकियों को सुरक्षित रखने'' की प्रतिबद्धता के आधार पर बगदाद ...