शामली, जुलाई 13 -- कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए तीन वरिष्ठ नेताओं पूर्व मंत्री दीपक कुमार, संजय कपूर और पूर्व सांसद दानिश अली को ज़ोन प्रभारी नियुक्त किया है। इनके मनोनयन की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है। शनिवार को शहर के बलभद्र मंदिर स्थित पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के आवास पर कांग्रेसियों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शामली जनपद के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से इन नेताओं को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी गई हैं। कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि साफ-सुथरी छवि, अनुभव और जनसरोकार से जुड़े इन नेताओं के नेतृत्व में पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस संगठन और भी मजबूत होगा। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इस नई नियुक्ति के लिए कांग्रेस...