इस्लामाबाद, अक्टूबर 25 -- भारत अपनी पश्चिमी सीमा पर बहुत बड़ा त्रि-सेवा अभ्यास 'ट्रिशूल' आयोजित करने जा रहा है। इससे घबराए पाकिस्तान ने अपनी हवाई सीमा पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगा दिए हैं। पाक मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अभ्यास 'त्रिशूल' की तैयारी के बीच पड़ोसी देश ने अचानक अपने मध्य और दक्षिणी हवाई क्षेत्र में कई हवाई मार्गों को प्रतिबंधित कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से जारी यह NOTAM 28 और 29 अक्टूबर के लिए लागू रहेगा। हालांकि इस्लामाबाद ने प्रतिबंध के पीछे कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है, लेकिन रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम किसी सैन्य अभ्यास या हथियार परीक्षण से जुड़ा हो सकता है।भारत का 'त्रिशूल' अभ्यास: सीमा पर बड़ी तैयारियां भारत ने कुछ दिन पहले ही एक व्यापक त्रि-सेवा (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) अभ्यास 'त्रिशूल' की घोषणा की थी,...