चक्रधरपुर, अगस्त 13 -- पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोल्हान जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ होने की सूचना है। यह मुठभेड़ मनोहरपुर और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती वनपोसैता और रोंगों के बीच हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया। मौके से सुरक्षाबलों ने हथियार भी बरामद किए हैं।चाईबासा पुलिस के साथ इस अभियान में कोबरा 209 बटालियन के जवान भी शामिल थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने इलाके में गोला-बारूद छिपा कर रखा है। इसके बाद 7 अगस्त से पूरे क्षेत्र में विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।स्वतंत्रता दिवस के दौरान नक्सली गतिविधियों से गड़बड़ी फैलाने की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबल पहले से ही अलर्ट पर थे। इसी दौरान बुधवार सुबह जंगल में तलाशी के क्रम में मुठभेड़ हुई। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है और ...