चाईबासा, नवम्बर 20 -- चाईबासा । पश्चिमी सिंहभूम जिले में अलग-अलग बैंकों में 2.58 लाख अनक्लेम्ड बैंक एकाउंट में 100.96 करोड़ रुपये पड़े हैं । अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक दिवाकर सिन्हा ने बताया है कि वैसे बैंक खाते जिसमें विगत 10 वर्षों से ग्राहकों द्वारा कोई लेन-देन नहीं हो रहा है और बिना दावे वाली बैंक जमा राशि(अनक्लेम्ड) में वर्गीकृत होकर सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय रिजर्व बैंक के डिपोजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फण्ड खाते में जमा हो जाते हैं। उसी तरह शेयर, डिविडेंट्स, बांड्स, डिवेंचर, आदि 7 वर्षों में अनक्लेम्ड में वर्गीकृत होकर सेबी के इन्वेस्टर एजुकेशन प्रोटेक्शन फण्ड में, लघु बचत योजना, बीमा भविष्य निधि आदि 7 से 10 वर्षों में अनक्लेम्ड में वर्गीकृत होकर सीनियर सिटीजन वेलफेयर फंड में और मिचुअल फंड और उसके डिविडेंट सेबी के खाते में सुरक्षा की...