चाईबासा, अगस्त 27 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन 30 अगस्त को खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित करेगा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन प्रकाश के नेतृत्व में महासचिव अजय नायक कोषाध्यक्ष दिपक पासवान एवं संयुक्त सचिव नरेश ने जिला के उपायुक्त चन्दन कुमार से मिल कर 30 अगस्त को चाईबासा के एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित होने वाली खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का निमंत्रण दिया। अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने चतुर्थ सम्मान समारोह के बारे में जानकारी देते हुए बताए कि पहले सम्मान समारोह में 62 खिलाड़ियों, दूसरे सम्मान समारोह में 200 खिलाड़ियों तथा तीसरे सम्मान समारोह में 300 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था। अब चतुर्थ सम्मान समारोह में 260 खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्ष ने खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए डे बोर्डिंग सेंटर...