चाईबासा, नवम्बर 17 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने संगठन के कार्यों को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन किया। पश्चिमी सिंहभूम चैम्बर की कार्यसमिति की द्वितीय बैठक अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी उप समितियों के चेयरमैन एवं कमेटी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बैठक में चैंबर द्वारा आगामी महीनों में संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों, व्यापारिक समस्याओं के समाधान, सरकारी विभागों से समन्वय, उद्योग एवं बाजार विकास, सड़क-सुरक्षा, पेयजल, रेलवे व बैंकिंग सेवाओं में सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्ष ने सभी नवगठित समितियों के उत्तरदायी सदस्यों का स्वागत करते ...