चाईबासा, अगस्त 6 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-27 के चुनाव में अंतिम दिन 26 नामांकन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ जमा किए गए। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी बजरंग लाल चिरानिया ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के एक पद के लिए दो लोग कमल कुमार लाठ एवं निरंजन अग्रवाल ने नामांकन किया है। उपाध्यक्ष के 2 पदों के लिए तीन लोग गौरव मुंदड़ा, छोटेलाल तामसोय और मुदस्सर इमाम खान(जैकी) ने नामांकन पत्र जमा कराया है। सचिव के एक पद के लिए दो नामांकन पत्र आयुष दोदराजका एवं पवन अग्रवाल ने जमा कराया है। सह-सचिव के 2 पद के लिए जगविंदर प्रताप सिंह, मोहित सुल्तानिया एवं प्रमोद खिरवाल ने नामांकन किया है। कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए एक ही नामांकन शंभू पिरोजीवाला ने किया। चक्रधरपुर अनुमंडल के उपाध्यक्ष के एक पद के ...