चाईबासा, मई 10 -- चाईबासा। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वाधान में झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन खेल गांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में किया गया है। पहले दिन 12 वर्ष एवं 13 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं का काता एवं कुमीते वर्ग में लगभग 200 कराटेकारों ने भाग लिया ।झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में पश्चिमी सिंहभूम के 19 कराटेकारों ने पहले दिन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 13 पदकों पर कब्जा जमाया। जिसमें 4 रजत पदक एवं 9 कांस्प पदक शामिल है।अंश मछुआ बालक 12 वर्ष -40केजी कुमीते वर्ग में रजत पदक । निर्मला हेंब्रम बालिका 12 वर्ष - 50 केजी कुमीते मे कांस्य पदक, सिमरन तीयू बालिका 12 वर्ष प्लस 55 केजी कुमीते वर्ग में कांस्य पदक,भूमिका बिरूली बालिका 12 वर्ष - 35 केजी कुमीते वर्ग में क...