चाईबासा, दिसम्बर 13 -- चाईबासा। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 17 जनवरी से शुरू हो रहे अंतर जिला अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम के चयन हेतु खिलाड़ियों का निबंधन 16 दिसंबर को स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। इस निबंधन प्रक्रिया में जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त कोई भी खिलाड़ी जिसका जन्म 01.09.2010 से 31.08.2012 के बीच हुआ हो, भाग ले सकता है। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथि को दिन 10 बजे से 12 बजे के बीच जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में आकर अपना निबंधन करा सकते हैं। निबंधन के समय खिलाड़ियों को फोटोयुक्त क्यू आर कोड वाला पीभीसी आधार कार्ड, आधार अपडेट इतिहास, नगरपालिका याअधिसूचित क्षेत्र द्वारा निर्गत डिजीटल जन्म प्रमाण पत्र, पिछले तीन शैक्षणिक सत...