शिमला, नवम्बर 2 -- मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 3 नवंबर की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से 3 नवंबर के बाद से हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल जाएगा। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। हालांकि भारी बर्फबारी या बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इसके बाद 6 नवंबर से मौसम साफ रहने का अनुमान है।शिमला की रातें गर्म इससे पहले राजधानी शिमला की रातें इन दिनों निचले क्षेत्रों से भी गर्म हो गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार रात से रविवार सुबह तक शिमला का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है। यह तापमान मैदानी जिला हमीरपुर और सोलन से भी ऊपर रहा। हमीरपुर में रात का पारा 12.9 डिग्री सेल्सियस और सोलन में 10.3...