चंदौली, अप्रैल 29 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम का मिजाज इधर दो दिनों से बदला हुआ है। तेज हवा के साथ आसमान में हल्के बादल छाए हुए है। सोमवार को दिनभर धूप छावं का खेल चलता रहा। कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे गर्मी से लोगों को राहत मिली। लेकिन खेती का काम प्रभावित हो रहा है। इससे किसान चिंतित है। मौसम विज्ञानी के अनुसार, मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा और धूलभरी आंधी के साथ चंदौली सहित आसपास के जिलों में ओला पड़ने की आशंका बनी हुई है। बीएचयू के पूर्व मौसम विज्ञानी प्रोफेसर एसएन पांडेय ने बताया कि सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान में 3.43 डिग्री सल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं जिले में सुबह से ही हल्के बादल छाए र...