प्रयागराज, अप्रैल 28 -- तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 5.6 डिग्री सेल्सियस और पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 4.1 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। 26 अप्रैल को जहां अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं सोमवार को घटकर 39.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। रविवार को न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस था, यह सोमवार को 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते सोमवार को सुबह से शाम तक हवाएं चलती रहीं। धूप तेज होने के कारण उसम बनी रही। हालांकि तपिश कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार 29 और 30 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। एक और दो मई को गरज-चमक के साथ बारिश होने और तीन मई को केवल बारिश होने के आसार हैं। 29 अप्रैल से चार मई तक अधिकतम तापमान 38...