नई दिल्ली, जनवरी 27 -- उत्तर भारत को ठंड से अभी निजात नहीं मिली है। सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह के बीच कड़ाके की ठंड रही और मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ियों में एक बार फिर बारिश और हिमपात की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह आसमान साफ ​​रहा और तापमान में गिरावट आई। दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसमें एक दिन पहले की तुलना में दो डिग्री सेल्सियस से भी अधिक गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है।कश्मीर में भी बारिश के आसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दिल्ली में मंगलवार को बारिश होने की संभावना है और इसके लिए 'येलो' ...