नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हुई झमाझम बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के बाद दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में बुधवार को बारिश की संभावना नहीं है लेकिन गुरुवार को मौसम खराब रह सकता है। मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली के साथ ही NCR के इलाकों में बादल छाए रहने और एक या दो बार हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद तीन दिन यानी 3, 4 और 5 अक्टूबर...