शिमला, दिसम्बर 18 -- हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट लेने जा रहा है और 20 व 21 दिसंबर को राज्य के मध्यवर्ती और उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है। खासतौर पर हिल स्टेशनों शिमला, कुफरी और मनाली में इस सीजन की पहली बर्फबारी के आसार बन गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यह बदलाव आएगा, हालांकि इससे पहले 19 दिसंबर को प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। बुधवार को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड का असर और तेज हो गया। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा की ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं पर हल्का हिमपात दर्ज किया गया, जबकि शिमला, मनाली और अन्य हिल स्टेशनों में दिन भर बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रहीं। मैदानी इलाकों में भी कई स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहे और कुछ क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की मुश...